Yashasvi Jaiswal slams Double Century against Jharkhand in Vijay Hazare Trophy 2019 | वनइंडिया हिंदी

2019-10-16 109

Mumbai Opening batsman Yashasvi Jaiswal stormed into the record books by smashing a double hundred against Jharkhand in the Vijay Hazare Trophy in Bengaluru on Wednesday. He became the youngest double centurion in List A cricket. Yashaswi, who made his List A debut in the ongoing 2019-20 season, has been in career best form. Prior to this match, he had registered two hundreds against Goa and Kerala.

विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है. जी हाँ, यशस्वी जायसवाल ने महज 154 गेंदों में 203 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 358 रनों का विशाल स्कोर बनाया. बाएं हाथ के खतरनाक ओपनर यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के हर गेंदबाज की जमकर कुटाई की. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के लगाए. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक रेट 131.81 रहा. इसी दोहरे शतक की मदद से यशस्वी जयसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिया है. दरअसल, यशस्वी अब लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. उन्होंने महज ये कारनामा 17 साल की उम्र किया है.

#Yashasvi Jaiswal #VijayHazareTrophy #Mumbai